मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन तस्कर गिरफ्तार। कब्जे से 39 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ( डोडा छिलका) बरामद,
अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख 50 हजार रुपये।शासन द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी क्रय/विक्रय की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थानाध्य़क्ष कुवरगॉव पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को चार कट्टो मे 39 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ (डोडा छिलका) के साथ गिरफ्तार किया । छिल्का जिसकी अन्तराष्ट्रीय कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार रूपये।उ0नि ओमपाल सिंह मय पुलिस टीम के तलाश वांछित अभियुक्त व वारण्टी व रात्रि रोड गस्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व देखरेख सर्राफा मार्केट व बैंक/एटीएम सुरक्षा व धार्मिक स्थलो की चैकिगं व पोस्टर पार्टी व होटल, ढाबो व सराय की चैकिंग के दृष्टिगत देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म जरायम हेतु व देखरेख शान्ति व्यवस्था थाना क्षेत्र मे मामूर थे तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम हसनपुर शराब के ठेके के पास सडक से बायी ओर बाग मे तीन व्यक्ति डोडो छिलका लिये बैठे है। इस सूचना उ0नि0 मय फोर्स के मौके पर पहुँच तो मुखबिर ने बाग से दूर
गाडी रूकवाकर बाग की तरफ इशारा करके वापस चला गया। तदोपरान्त उ0नि0 ओमपाल सिंह द्वारा फोर्से को साथ लेकर छिपता छिपाते बाग मे मजार के पास अभियुक्त गण सुरेन्द्र , वीरपाल व राजू को मय चार कट्टे जिनमे डोडा छिलका के पकड लिया ।पूछताछ करने पर अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार उपरोक्त ने बताया कि साहब मेरे नाम पर अफीम की खेती करने का लाईसेंस है जब अफीम की खेती तैयार हो जाती है तो मै तथा मेरे यह दोनो साथी कुछ डोडा छिलका अतिरिक्त लाभ प्राप्त करने छिपाकर रख लेते है तथा नवनिर्माण हाईवे पर चल रहे डम्फर चालको तथा मजदूरो को अधिक रूपये मे बेचकर लाभ प्राप्त कर लेते है ।अभियुक्त सुरेन्द्र उपरोक्त द्वारा बतायी बातो का अन्य दो अभियुक्तगण राजू व वीरपाल उपरोक्त ने भी समर्थन किया तथा बताया कि साहब सुरेन्द्र सही बता रहा है । रात भी हम लोग डोडा छिलका बेचने के लिये आये थे कि पुलिस ने हमे पकड लिया । साहब हमसे गलती हो गयी है सभी अभियुक्त गण इतना कहकर चुप हो गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण में राजू पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ उम्र 35 वर्ष,सुरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ करीब उम्र 44 वर्ष ,वीरपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुवंरगाँव जनपद बदायूँ उम्र 25 वर्ष।