Dancer fiercely in Badaun, bypassing Corona
बदायूं जिले के मोहम्मद गंज कादरचौक थाना क्षेत्र में रंगशाला में उमड़ी सैकडो की भीड़, कोरोना एडवाइजरी हुई तार तार सोती रही बदायूं पुलिस,बिना परमीशन थिरकी बार बालाएं, जमकर बरसे नोट मास्क और शोशल डिस्टेंस से परहेज ।
एक तरफ जहाँ वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचने को सरकार ठोस कदम उठा रही है समय समय पर जनहित में एडवाइजरी जारी कर लोगों को निर्देशित व प्रेरित कर रही है.
आज जिस महामारी की वजह से पूरे देश में आपातकाल जैसे हालात उत्पन्न हो गए है । ऐसे में देश की सरकार ही नही अपितु शासन प्रशासन पुलिस डॉक्टर अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमण को रोकने और संक्रमितों की मदद में लगे हुए है.
लेकिन इन सबसे अलग मानवता को शर्मशार करती नजर आ रही यह एक गाँव की वीडियो है. पूरा मामला ब कादर चौक की ग्रामपंचायत मोहम्मदगंज के मजरा जुगपुरा थाना कादर चौक का है कल उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव से बारात आई थी ।लड़का पक्ष के लोग अपने साथ रंगशाला और नर्तकी भी लाए थे ।बारात चढ़ने पर रंगशाला को देखने गाँव और आस पास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।इस दौरान किसी नें न मास्क लगाया न ही शोशल डिस्टेंस का पालन किया ।
बदायूं से संवाददाता लवकेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट