एसएसपी अनुराग आर्य ने 19 इंस्पेक्टर और 31 दरोगाओं का ट्रांसफर कर दिया है। कानून व्यवस्था में लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले चौकी इंचार्जो को भी हटाया गया है, क्राइम कंट्रोल पर एडीजी,आईजी,एसएसपी से लेकर ASP तक के अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं फिर भी कहीं ना कहीं देखने को मिला है कि थाना व चौकी स्तर पर फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है इसी को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने आज बड़ी लिस्ट जारी कर दी सूत्रों के माने तो अभी कई ऐसे थाने हैं जिस पर एसएसपी की नजर है ऐसे कई इंस्पेक्टर है जो एसएसपी के मापदंडों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं एसएसपी व एसपी देहात मानुस पारीक द्वारा बिगत दिनों में इंस्पेक्टर फरीदपुर पर कड़ी कार्रवाई की गई थी उसके बाद भी कुछ इंस्पेक्टर अभी तक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं,सूत्रों की माने तो उन इंस्पेक्टर की कुंडली तैयार की जा रही है उन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी हैँ, आज की लिस्ट में खास बात यह रही है कि इंस्पेक्टर क्राइम को एक दूसरे के थानों में अदला बदली की गई है। इसके अलावा दूसरे जिलों में ट्रांसफर हुये चौकी इंचार्जों को लाइन हाजिर किया गया है। हाल ही में गंभीर आरोपों को लेकर सस्पेंड और लाइन हाजिर हुये इंस्पेक्टरों को क्राइम ब्रांच इनवेस्टिगेशन विंग में भेजा गया है।
इन थानों के इंस्पेक्टर क्राइम के हुए तबादले..
बिशारतगंज इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार त्यागी इंस्पेक्टर क्राइम कैंट, कैंट के इंस्पेक्टर क्राइम योगेंद्र यादव इंस्पेक्टर क्राइम भुता, फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह अब इंस्पेक्टर क्राइम इज्जतनगर और इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम यशपाल सिंह इंस्पेक्टर क्राइम भोजीपुरा, बहेड़ी सीओ कार्यालय के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह इंस्पेक्टर क्राइम भमोरा बनाया गया है। पुलिस लाइन से दरोगा राजीव प्रकाश चौकी इंचार्ज गढ़ी किला, चौकी इंचार्ज गढ़ी प्रवीण कुमार लाइन हाजिर, पुलिस लाइन से देवेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज मढ़ीनाथ सुभाषनगर, मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार लाइन हाजिर, सतीश कुमार चौकी इंचार्ज रामनगर आंवला, चौकी इंचार्ज कस्बा आंवला बलबीर सिंह कस्बा आंवला, थाना आंवला संजीव कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामनगर, थाना आंवला विपिन कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी श्यामगंज थाना बारादरी बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार प्रभारी चौकी श्यामगंज से चौकी इंचार्ज अहलादपुर, जितेंद्र कुमार चौकी इंचार्ज अहलादपुर से थाना फरीदपुर, पुलिस लाइन से एसआई शेर सिंह थापा, चौकी इंचार्ज कर्मचारी नगर इज्ज़तनगर, वीरेंद्र सिंह कर्मचारी नगर चौकी इंचार्ज से थाना फरीदपुर पुलिस लाइन से अशोक कुमार थाना फरीदपुर, दरोगा शिवकुमार को प्रेमनगर, दरोगा सहदेव सिंह न्यायालय सुरक्षा, दरोगा पंकज कुमार चौकी इंचार्ज किला, चौकी इंचार्ज किला सुरेश पाल सिंह लाइन हाजिर, अनूप सिंह थाना बारादरी से चौकी इंचार्ज जोगी नवादा, महावीर सिंह चौकी इंचार्ज जोगी नवादा से थाना बारादरी, हरिश्चंद्र शर्मा थाना बारादरी से थाना भमोरा भेजा गया है।
क्राइम ब्रांच और प्रकोष्ठों में तैनात हुये इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल, धर्मेंद्र सिंह वाचक अपराध पुलिस अधीक्षक दक्षिणी से इंस्पेक्टर क्राइम प्रेमनगर, सतीश कुमार राय पुलिस लाइन से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, चेतराम वर्मा मानवाधिकार सेल के साथ विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी, राजबली सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ, छवि सिंह सीओ तृतीय कार्यालय से प्रभारी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बरेली, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह, इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, इंस्पेक्टर जगनारायण पांडेय, इंस्पेक्टर दीप चंद्र, इंस्पेक्टर लव सिरोही, इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग भेजाा गया है। इंस्पेक्टर गिरीश प्रसाद को पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी और दरोगा विवेक कुमार को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज जगतपुर, बलबीर सिंह को चौकी इंचार्ज जगतपुर से प्रभारी चौकी कस्बा थाना फतेहगंज पश्चिमी, राजेश कुमार रावत को प्रभारी चौकी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी से प्रभारी चौकी बड़ागांव थाना सिरौली, दीपक कुमार प्रभारी चौकी बड़गांव थाना सिरौली से रिजर्व पुलिस लाइन, पवन कुमार रिजर्व पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज रिसाला थाना कैंट, प्रदीप सैनी चौकी इंचार्ज रिसाला से न्यू जिला जेल बिथरी चैनपुर, दरोगा राहुल सिंह प्रभारी चौकी न्यू जिला जेल बिथरी से रिजर्व पुलिस लाइन, दरोगा विक्रांत आर्य पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज परसाखेड़ा, संदेश सिंह चौकी इंचार्ज परसाखेड़ा से थाना भोजीपुरा, प्रमेंद्र पवार चौकी इंचार्ज शाहबाद से थाना फरीदपुर और दरोगा आशीष कुमार थाना विशारतगंज से चौकी इंचार्ज शाहबाद थाना प्रेमनगर किया गया है।