संभल। यूपी के जनपद सम्भल में रविवार को राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकास फाउंडेशन की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन सम्भल ब्लाक पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मोहम्मद कासिम ने कहा कि
लखनऊ जाने की तैयारी व मीटिंग की प्रक्रिया हो पूर्ण हो चुकी है। लखनऊ जाने की लिए मीटिंग में आये हुए सभी दिव्यांगजन तैयार है। क्योंकि बेरोजगार दिव्यांगजनो को सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। बैठक में माग की गई कि हमारे दिव्यांगों को गांव से लेकर शहर तक आवास दिए जाएं अभी बहुत सारे दिव्यांगजजनो को आवास नहीं मिला है और उनके साथ टाल मटोल करके झांसे में रखा जा रहा है सरकार को चाहिए की दिव्यांग जनों को आवास दिया जाए जिसे वह अपनी गुजर बसर कर सकें और दिव्यांगजनों के लिए सरकार लाइट फ्री करें जिसे वह अपना गुजर बसर चेन सुकून के साथ कर सकें। दिव्यांगजन के लिए सरकार अंत्योदय का कार्ड बनाएं जिसे दिव्यांगजन अपना गुर्जर बसर कर सके दिव्यांगजानों का 2016 का एक्ट सरकार जामिनी स्तर से लागू किया जाए दिव्यांगजनो के लिए सरकार गैस सिलेंडर हर माह फ्री दे और कनेक्शन भी फ्री हो सरकार हमारे दिव्यांगजन जो की पढ़े लिखे हैं। उनको नौकरी दे
सरकार हमारे दिव्यांग जन को 5 हजार पेंशन प्रतिमाह दें
अगर सरकार हमारी यह मांगे पूरी नहीं करती तो हम बहुत जल्दी धरना प्रदर्शन सम्भल में करेगे और अपनी मांगों को लेकर यहां से लखनऊ तक जाना पड़े तो हम जाने से पीछे नही हटेंगे। इस मौके पर नत्थू सैनी, कासिम अली, वारिस, कमल सिंह सैनी, इंतजार हुसैन, फहीम हुसैन, आलम हुसैन, आदि मौजुद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट