क्या हम शिक्षा को मूलभूत आवश्यकता न समझकर उसके व्यवसायीकरण की तरफ नही बड़े: विश्व साक्षरता दिवस पर ओमकार सिंह

कांग्रेस सेवादल की पुरानी परंपरा प्रभात फेरी पुनः कल से शुरू की जाएगी: ओमकार सिंह

बदायूं: आज दिनांक 8 सितम्बर 2024 को परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय पर विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर गोष्ठी में अपने संबोधन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने सभी उपस्थित कांग्रेसजनों को विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज विचार करने का समय है कि जो शिक्षा हमने ग्रहण की या कर रहे हैं क्या वो हमारी संस्कृति और आवश्यकताओं के साथ हमारा विकास करने में सक्षम रही है। उन्होंने क्या हम शिक्षा को मूलभूत आवश्यकता न समझकर उसके व्यवसायीकरण की तरफ नही बड़े, उन्होंने कहा क्या गांव देहात में उपस्थित छोटे छोटे विद्यालय जो हमारी संस्कृति को संजोकर वर्षों

से निःस्वार्थ शिक्षा की अलख जगा रहे हैं हमने उनकी अनदेखी कर उनको समाप्त करने का कार्य नही किया, जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने बताया कि कांग्रेस कि पुरानी परंपरा जो कि कांग्रेस सेवादल द्वारा सदैव से निकाली जाती रही प्रभात फेरी कल से हर रविवार को निकाली जाएगी तथा गन्ना सहकारी समितियों के चुनाव में कांग्रेस मजबूती से भाग लेगी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से आव्हान है। अधिसूचना जारी होने के उपरांत अपने अपने क्षेत्र में गन्ना सोसाइटी के सदस्यों से संपर्क कर चुनाव की तैयारी शुरू करें जिला कांग्रेस कमेटी संगठन मंत्री बाबू चौधरी ने कहा क्या हमने उन शिक्षको, गुरुओं को पर्याप्त सम्मान दिया। जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन होम कर दिया, क्या वर्तमान शिक्षा हमें हमारे सही इतिहास और संस्कृति का ज्ञान दे पा रही है, क्या आधुनिकता की अंधी दौड़ में हम अपनी जड़ों से दूर नही होते जा रहे, इस अवसर पर अनुज, देवेंद्र, बख्तियार, श्याम सिंह, दिनेश गौड़, उमेन्द्र शंखधार, अविनेश मिश्रा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।