हादसा होने के बाद आती है चेकिंग की याद
कादरचौक। श्री गढ़ी बाबा मुन्नालाल मेमोरियल इंटर कॉलेज लभारी कादरचौक में है जब कॉलेज की छुट्टी होती है ई रिक्शा चालक स्कूल के छात्रों को छठ के ऊपर बिठा कर छात्रों को ले जाते हैं । जिससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है । यह बच्चे रोज इसी तरीके से जाते हैं लेकिन किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है एक बार
पहले भी बाहन गाड़ी से एक हादसा हो चुका है। सभी स्कूली बाहनो मे सीसीटीवी कैमरा लगा होना जरुरी है। जिससे की समय समय पर अपडेट मिलता रहे और ई रिक्शा जैसे बाहन मे स्कूल के बच्चे बिलकुल नहीं जाने चाहिए ये बहुत जल्दी पलट जाता है ऐसे मे बहुत बढ़ी दुर्घटना हो सकती है।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह