बदायूं। अनोखे अंदाज में Zealot Public School, Budaun ने मनाया अपना शिक्षक दिवस, स्कूल एप लांच किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया । विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उत्तम
कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनको शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी कि इसी तरह से वह बच्चों के हित में अपने आप को समर्पित करते हुए उनके अभिभावकों के सपनों को साकार करें . शिक्षक हमारे समाज के वह स्तंभ हैं जिन पर हमारे समाज की बुनियाद टिकी हुई है Dr सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा है कि दुनिया के हर जीनियस व्यक्ति को शिक्षक होना चाहिए क्योंकि शिक्षक होना एक पेशा नहीं बल्कि एक मिशन है । उनके इस
कथन को साकार करते हुए जिलौट पब्लिक स्कूल के होनहार एवं कर्मठ शिक्षक, जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री शोएब अयूब ने स्कूल का एक ऐप डेवलप किया जो न केवल अपने विद्यालय के बच्चों के लिए लाभप्रद होगी बल्कि बदायूं शहर ही नहीं अन्य स्कूलों के बच्चे भी इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं ।जहां पर उन्हें संपूर्ण पाठ्यक्रम ,ऑनलाइन -ऑफलाइन क्लासेस, परीक्षाओं की तैयारी तथा और भी बहुत कुछ निशुल्क प्राप्त हो सकेगा।
विद्यालय प्रशासन इस कर्मठ एवं होनहार शिक्षक पर गर्व महसूस कर रहा है ।जहां एक ओर हम देखते हैं कि तकनीकी के इस युग में हर व्यक्ति अलग-अलग तरीके से तकनीकी का उपयोग करता है। आए दिन बहुत सारे लोग अपनी वीडियो और रील बनाकर अलग-अलग तरीके से अपनी योग्यता को प्रदर्शित करते हैं लेकिन शोएब ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के प्रयत्न किए हैं जो कि अति सराहनीय है उनका उद्देश्य है
क्वालिटी एजुकेशन फॉर एवरीवन अर्थात “सबके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिशन इंग्लिश हाई स्कूल तथा जिलौट पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रबंध तंत्र के साथ उझानी स्थित ऐड सिनेप्लेक्स में मूवी का आनंद उठाया तथा अति उत्साह के साथ शिक्षक दिवस समारोह का समापन किया।