सहसवान। कुछ अधिकारी सरकार की छवि खराब करने से बाज नहीं आ रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं कि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और उसके काम को तुरंत से तुरंत किया जाए। आम नागरिक व महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि डाकघर के कुछ कर्मचारियों पर पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने का उसमें करेक्शन करने का काम जोरो से चल रहा है। महिलाओं और बच्चों को 3:00 बजे का समय देकर डाकघर बुला लिया जाता है और तमाम महिलाएं व बच्चे 3:00 बजे से ही अपना राशन पानी लेकर डाकघर पर पड़ाव डाल देते हैं ।डाकघर के कर्मचारी कुछ पैसे लेकर कर कुछ खास लोगों का काम पहले कर देते हैं और आम नागरिक विचारे नंबर लगाकर लाइन में लगी रहते हैं ।बच्चों की हालत यह हो जाती है कि कई बच्चे वहीं पर बीमारी का शिकार हो जाते है और उल्टियां आदि करने लगते हैं इस पर पोस्ट मास्टर से पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर पोस्ट मास्टर ने कहा की हम तो ऐसे ही काम करते हैं और ऐसे ही करेंगे हमारा कोई अधिकारी कुछ नहीं बिगाड़ सकता
एक समाजसेवी द्वारा उप जिलाधिकारी को भी इसके बारे में सूचना दी गई लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और तमाम कोशिशें के बाद भी आम नागरिकों व महिलाओं को दूसरे दिन का आश्वासन देकर फिर चला दिया गया आज फिर 3:00 बजे का टाइम देखा कल यानी बुधवार को फिर से बुलाया गया है।