संभल। यूपी के जनपद सम्भल में डॉ0 इफ्तेखार अहमद जावेद अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा जनपद सम्भल के राज्यानुदानित मदरसों का भ्रमण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने मदरसों में हो रहे शिक्षण कार्य एवं छात्र/छात्राओं को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं एवं छात्र/छात्राओं हेतु मदरसों में उपलब्ध व्यवस्थााओं का जायजा लिया। इस दौरान अध्यक्ष जनपद के तीनों राज्यानुदानित मदरसों की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आये,डॉ0 इफ्तेखार अहमद जावेद अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ सबसे पहले राज्यानुदानित मदरसा सिराजुल उलूम, हिलाली सराय, सम्भल पहुॅचे जहाँ उनका स्वागत फूल मालाऐं पहना कर किया गया। मदरसे की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होनें मदरसा प्रधानाचार्य व मदरसा स्टॉफ के साथ बैठक की ओर उनके साथ आने वाले कठिनाइयों को शासन स्तर से वार्ता कर निष्पादित कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अध्यक्ष तिवारी सराय बहजोई रोड स्थित मदरसा हामिदिया अशरफिया पहुॅचे और वहॉ भी उन्होनें व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहॉ भी उनका स्वागत फूल मालाऐं पहनाकर किया गया। इस दौरान मदरसा स्टॉफ में उनके सामने अपनी कुछ मॉगें रखी जिनकों अध्यक्ष ने शासन स्तर तक पहुॅचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मिशन ‘‘एक हाथ में कुरआन एक हाथ में कम्प्यूटर’’ को उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने में जुटा है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशानुसार वह भी अपने स्तर से मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए स्वयं प्रदेश के राज्यानुदानित मदरसों का भ्रमण कर रहें हैं। यहॉ से अध्यक्ष मदरसा जियाउल उलूम सम्भल हयात नगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन पहुॅचे जहॉ मदरसा छात्र/छात्राओं ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। मदरसा जिया उल उलूम में अध्यक्ष ने कक्षाओं में जाकर छात्र/छात्राओं से मदरसे में होने वाली पढाई की गुणवत्ता की वाबत सवाल किये और एक शिक्षक की तरह किताब हाथ में लेकर उनको पढाया भी। समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अध्यक्ष ने मदरसा प्रबन्धक मौ0 खुर्शीद आलम, प्रधानाचार्य राशिद अली एवं समस्त स्टॉफ से वार्ता की। इस दौरान अध्यक्ष को मदरसा प्रबन्ध कमेटी व मदरसा स्टॉफ की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शॉल औढ़ाई गयी। लगभग 1 घण्टा यहॉ रूकने के बाद अध्यक्ष लगभग 01ः00 बजे दिलीप कुमार जिला अल्पसंख्सयक कल्याण अधिकारी व प्रविन्द्र कुमार वक्फ निरीक्षक के साथ जनपद फर्रूखाबाद के लिए रवाना हो गये। इस दौरान उनके साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में प्रविन्द्र कुमार वक्फ निरीक्षक व साजिद हुसैन कम्प्यूटर सहायक मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं।
संभल से खलील मलिक की रिपोर्ट