बिसौली – बीते दिनों नगर निवासी पुनीत कुमार शाक्य ने नगर में हो रही लगातार चोरियों को ध्यान में रखते हुए तथा आमजन मानस की सुरक्षा में लगे नगर के मुख्य तिराहे चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे खराब होने की शिकायत बिसौली नगर पालिका परिषद को पत्र लिखकर अवगत कराया कि लाखों रुपए की लागत से नगर में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर आम जनमानस की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं जो कि अधिकतर खराब है जिनसे क्राइम को रोकने की उम्मीद बिल्कुल नहीं की जा सकती अपराधी प्रवृत्ति के लोग आसानी से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। तथा आम जनमानस की सुरक्षा में सेंध लग रहा है लिहाजा आमजनमानस की सुरक्षा एवं अपराधियों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए जल्द से जल्द नगर के विभिन्न प्रमुख जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने की मांग की।
वहीं बिसौली नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अनूप राय को पत्र के माध्यम से मिली समस्याओं की जानकारी को तत्काल संज्ञान लेते हुए बताया कि लिपिक जितेंद्र कुमार की आख्या अनुसार नगर बिसौली में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे कतिपय स्थलों पर लगे हैं कैमरों का निरीक्षण कर कुछ खराब कैमरों की जांच उपरांत ठीक करा दिया गया है तथा कुछ खराब कैमरों को ठीक कराया जा रहा है।