Minister of State for Health Atul Garg reached Kasganj, took stock of the situation in the district
देश और प्रदेश भर में कोविड 19 से बिगडते हालातो के मद्देनज़र जनप्रतिनिधि लगातार नजर बनाये हुये और जायजा लेने के लिए जा रहे है इसी क्रम में योगी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग कासगंज में पहुंचे, जहाँ उन्होंने सबसे पहले सीएमओ कार्यालय स्थित कोविड कमाण्ड एन्ड कण्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने जिला अस्पताल में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण की किया, साथ ही उन्होंने समीक्षा बैठक कर जनपद के सातों ब्लॉक में कोविड के केसों के बारे में सिलसिले बार जानकारी हासिल की, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कासगंज जिले में प्रशासन द्वारा कोविड से निबटने के लिए अच्छे बदोबस्त किये गये हैं।अधिकारियों की चहल कदमी से जनपद को अच्छा संदेश मिला है। कोविड से निबटने के लिऐ अच्छे सेंटर बनाये गये। उनके लिए घर घर दवाये, और कंट्रोल रूम से रोजाना फोन कर कुशलक्षेम ली जा रही है। वहीं उन्होंने ब्लैक फंगस और जिले में डाँक्टरो की कमी को लेकर उन्होंने कहाकि ब्लेक फंगस को लेकर मुख्यमंत्री पूरी तरह से सजग है।जिले में कोई भी ब्लेक फंगस का मरीज नहीं है।जिले में डाक्टरो की कमी है वो जल्दी ही शासन स्तर से पूरी करा दी जायेगी।
कासगंज से संवाददाता सौरभ महेश्वरी की रिपोर्ट