कर्मचारी के थप्पड़ मारने के विरोध में की हड़ताल बैठे धरने पर

बरेली। नगर निगम के कर्मचारियों को पर्यावरण अभियंता द्वारा थप्पड़ मारे जाने के विरोध में मंगलवार को नगर निगम कर्मचारी धरने पर बैठ गए और पर्यावरण अभियंता और सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मिशन पाल सिंह ने कहा कि पुरानी बिल्डिंग में से नई बिल्डिंग में सामान शिफ्ट करने की बात थी और हमारा कर्मचारी अनिल कुमार नीचे सीढ़ियों से उतर रहा था तो रास्ते में पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी और मुकेश कुमार शाक्य मिले और उन्होंने बिना पूछे ही अनिल कर्मचारी के कई थप्पड़ जड़ दिए और कहां की तूने ही गुटखा खाकर यहां थूका है जबकि अनिल कुमार का कहना है कि उसने गुटखा खाकर नहीं थूका इसी बात को लेकर नगर निगम कर्मचारी धरने पर बैठ गए और पर्यावरण अभियंता और सहायक अभियंता खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे,

आपको बता दें पर्यावरण अभियंता राठी पहले भी विवादों में रहे हैं उनका व्यवहार कर्मचारियों के प्रति हमेशा निराशाजनक रहा है नगर निगम के कर्मचारी बताते हैं कि वह किसी से सही तरीके से बात नहीं करते हैं और अपने आप को नगर निगम में नगर आयुक्त से भी ऊपर समझते हैं, कहते हैं कि नगर निगम में जो हैँ हम ही हैं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जो चाहेंगे वह हम नगर निगम में करेंगे

धरने पर बैठने वालों में राजकुमार, संजय, काशिफ दान सिंह, कंचन, तस्लीम हरिओम ,छोटे ,आसिफ , बुद्ध पाल ,श्रीकांत, स्पर्श कुमार, आदि कर्मचारी धरने पर बैठे और पर्यावरण अभियंता और सहायक अभियंता खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे