मिट्टी के लिए किसान परमीशन बनवाकर मिट्टी बेचने का किया जा रहा धंधा 800 से 1000 रुपए में बेची जा रही मिट्टी भरी ट्राली
वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र में मिट्टी बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है खनन माफिया किसान परमीशन के नाम पर खुला खेल कर रहे हैं फावड़े से मिट्टी उठाकर 800 से 1000 रुपए में बेची जा रही है ।बडे़ बड़े प्लाटों को भरा जा रहा है ।पूरा खेल खनन आफिस के द्वारा किया जा रहा है । जहां एक ही ट्रेक्टर को बार बार अनेकों परमीशन में दर्शाया जा रहा है ।मानकों को दरकिनार कर परमीशन जारी की जा रही है । मिट्टी लदी ट्रालियों को नाबालिग भी दौड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस को भी अपना हिस्सा पहुंच रहा है जिससे पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।क्षेत्र में दिनदहाड़े खेतों से मिट्टी उठाकर अवैध धंधा किया जा रहा है ।कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है मिट्टी भरकर ले जाते समय वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।