पहले दिन छात्र -छात्राओं के पठन-पाठन एवं कार्यालय का किया गहन निरीक्षण
पूर्व छात्र परिषद एवं आचार्य परिषद की बैठक कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश की योजना अनुसार निरीक्षकों ने दो दिवसीय डिजिटल वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण प्रारंभ किया। निरीक्षकों ने शिशुओं के पठन -पाठन एवं शैक्षिक क्रियाकलापों का तथा कार्यालय का गहन निरीक्षण किया।अवकाश के पश्चात आचार्य परिवार एवं पूर्व छात्र परिषद के व्यवसायी छात्रों के साथ बैठक कर विद्या भारती के उद्देश्य को बताया।
निरीक्षण का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष निरीक्षक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर वंदना की।
तत्पश्चात पीलीभीत पूरनपुर से पधारे निरीक्षक यशपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को बोध कथा के माध्यम से परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, समझाया।
निरीक्षक मंडल में यशपाल सिंह पूरनपुर, चरण सिंह सीबीगंज, उम्मेद सिंह एवं रामनरेश सिंह आगरा रहे.
विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कमलेश कुमार ने आगंतुक निरीक्षक मंडल के सदस्यों का परिचय कराया।
इस मौके पर जूनियर कक्षाओं की छात्राओं ने रंगोली सजाकर अतिथियों का मन मोह लिया. निरीक्षकों ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, राजेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार, अनुज पटेल, जगतपाल सिंह, भरत मिश्रा, राजीव गंगवार, दिनेश शर्मा एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।