संभल। यूपी के जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस तथा थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम वी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इस्लामनगर चौराहा बहजोई से अवैध रूप से क्षमता से अधिक सवारी भर रहे 6 टेम्पों को सीज किया गया तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले 20 टेम्पो के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किये गये। इसी क्रम में चन्दौसी में 2 मोटर साइकिल सीज़ की गई। तथा 103 वाहनों के चालान बिना हेलमेट, 8 वहनों के चालान बिना सीट बेल्ट, 31 चालान तीन सवारी बैठने बाले वाहनों के एमवी एक्ट की धाराओं में किये गए ।टेम्पो चालको को हिदायत दी गई कि इस्लामनगर चौराहा बहजोई पर कोई भी अपना टेंपो अवैध रूप से खड़ा नही करेगा सभी अपना टेम्पो पजाया बस अड्डा बहजोई पर खड़ा करके सवारी भरेंगे और टेम्पो में में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये अधिक सवारी बैठाये पाये जाने पर एम वी एक्ट के अंर्तगत सीज/ चालान की कार्यवाही की जाएगी। अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।सभी दोपहिया वाहन चालक सदैव हेलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारी ना बैठाये। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।यातायात पुलिस द्वारा जनपद के प्रमुख चौराहो पर ट्रिपल राइडिंग , बिना हेलमेट और टेम्पो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट