उघैती । उघैती थाना क्षेत्र गांव में लगातार अवैध खनन हो रहा है।शनिवार को थाना पुलिस को सूचना दी कि यहां रात दिन खनन किया जा रहा है जिस पर पुलिस ने खनन इंस्पेक्टर को मौके पर बुला लिया। खनन इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टर- ट्राली खनन करते पकड़ लिया। पुलिस को देखकर लोग मौके से भाग निकले। ट्रैक्टर -ट्राली को सीज कर थाने पर खड़ा कराया गया है। आपको बता दे बीते काफी लंबे समय से थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में अवैध खनन का कारोबार जोर-शुरू पर चल रहा है। बीती रात खनन इंस्पेक्टर ने खितौरा गांव के समीप से दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज करा दिया।
रिपोर्टर अकरम मलिक