अपर महानिदेशक बरेली के आदेश पर हुआ था मुकदमा दर्ज
हाई स्कूल की छात्रा को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने नहीं की कार्यवाही तो छात्रा का पिता थाने के एक सप्ताह तक काटता रहा चक्कर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की प्राथमिकी दर्ज किशोरी को अगवा करने और बंधक बनाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में 3 दिन बंद रखने के बाद थाने से छोड़ा पीड़िता के नहीं कराए 164 के बयान और मुकदमा लिखने बाद के 12 दिन बाद तक भी मेडिकल परीक्षण नहीं कराया।
पूरा मामला थाना बिनावर पुलिस का नया कारनामा सामने आया है जहां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय हाई स्कूल की छात्रा के पिता ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली मंडल बरेली को तहरीर देकर अवगत कराया है कि गांव का ही रहने वाला एक युवक पुत्री को बीती 9 अगस्त को शाम के समय खेत पर चारा लेने गई थी वहां से वहला फुसला कर ले गया अगले दिन 10 अगस्त को वह थाने पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और उसे खुद तलाश करने की सलाह दी तहरीर में अवगत कराया है कि कुछ दिन बाद वह अपनी पुत्री को तलाश करने निकला तो उसकी पुत्री बरेली रोडवेज पर उसको मिली उसने आरोपी का नाम हरीश पुत्र पप्पू गांव का ही बताया और बताया कि उसको चंदौसी जाने वाली बस में आरोपी का पिता चंदौसी की बस में बिठाकर गया है इसके बाद फिर वह थाने नाम दर्ज घटना से संबंधित धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कराने गया तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की नाते रिश्तेदारों का दबाव बनाने पर आरोपी घटना के चार दिन बाद 13 अगस्त को बस स्टैंड पर बरेली पीडिता को घटना से संबंधित सारी जानकारी न बताने की सलाह देते हुए जान से मारने की धमकी दी दोबारा फिर से उठा ले जाने की धमकी देते हुए छोड़ गया उन्होंने अवगत कराया है कि उसकी नाबालिक पुत्री ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ चंदौसी और बल्लिया थाना भमोरा में उसे बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार किया छात्रा के पिता ने बताया कि घटना से संबंधित शिकायत लेकर अपनी पुत्री को जब थाने गया तो पुलिस ने फिर उसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की
इसके बाद वह 20 अगस्त को अपनी पुत्री को साथ लेकर अपर पुलिस महानिदेशक बरेली से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई जहां अपर पुलिस महानिदेशक ने संबंधित थाना बिनावर पुलिस को संबंधित धाराओं में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद 26 अगस्त को आरोपी के खिलाफ नाबालिक और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया छात्रा के पिता ने यह भी तहरीर में अवगत कराया है पुलिस ने उससे सादा कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिए लेकिन पुलिस ने आरोपी को बीते बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद भी छात्रा का न तो मेडिकल परीक्षण कराया गया और न ही 164 के बयान दर्ज कराये गए और आरोपी को तीन दिन थाने में बंद रखने के बाद पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर थाने से छोड़ दिया इस बात की क्षेत्र में व्यापक चर्चा बनी हुई ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक के के शर्मा ने बताया संबंधित घटना के संबंध में थाने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है किशोरी का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया है उसका स्वास्थ ठीक नहीं था स्वास्थ्य ठीक होने के बाद 164 के बयान और मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।