SP Sambhal launches Corona flower campaign

जनपद सम्भल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चला “कोरोना फूल” अभियान।कोरोना गाइड लाइन का किया औचक निरीक्षण।
बेवजह व बिना मास्क वालों को गुलाब का फूल दे कटवाया चालान।शासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 गाइड लाइन का पूर्णतः पालन कराने के दिए निर्देश जनपद संभल पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्रा ने शासन द्वारा निर्धारित कोरोना कर्फ्यू कोविड-19 गाइडलाइन की धरातल पर वास्तविक स्थति का जायजा लेने हेतु कोरोना फूल अभियान चलाया जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक महोदय सादे कपड़ों में कस्बा संभल के चौधरी सराय मोहल्ला पहुँच पैदल गश्त कर बेवजह व बिना मास्क के सड़कों पर घूमते लोगों को गुलाब का फूल देकर तथा मास्क वितरित कर चालान कटवाऐ।
इसी निरीक्षण अभियान में एक मेडिकल संचालक द्वारा बिना मास्क लगाए औषधि बिक्री करते देख पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक जिम्मेवार व्यक्ति की ऐसी ओछी हरकत पर गुलाब का फूल देकर ससम्मान लज्जित कर चालान कटवाया व उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार जायसवाल तथा क्षेत्राधिकारी सम्भल श्री अरुण कुमार सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
बताते चलें कि युवा पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्रा की त्वरित ऐक्शन कार्यशैली के चलते कोरोना कर्फ्यू व शासन द्वारा निर्धारित समस्त गाइड लाइन का अच्छे सेपालन कराने के कड़े निर्देश अधीनस्थ स्टाफ को निर्गत किए गए हैं जिसमें अनियमितता बरतने पर कार्यवाई सुनिश्चित है।
इसके चलते जनपद में शान्ति का माहौल कायम है तथा अपराध व अपराधियों में भारी गिरावट आई है एवम शासन की गाइड लाइन का भी लगभग पूर्ण पालन हो रहा है।

बाइट पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

संभल से कपिल अग्रवाल, दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika