All India Industry Business Board demands from CM Yogi

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कोरोना से शहीद हुए व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलना चाहिए राज्य सरकार की ओर से व्यापारी दुर्घटना योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड व्यापारियों की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर राज्य सरकार द्वारा 10,00,000 रुपए की मुआवजा राशि दी जाती है यह योजना अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रयासों द्वारा सन 2000 में 1,00,000 रुपये से शुरू कराई गई थी इसलिए व्यापार मंडल मांग करता है कि कोरोना बीमारी को भी आपदा रूप में लेते हुए इसकी चपेट में आए व्यापारियों के परिजनों को भी व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 10,00,000 रुपए की मुआवजा राशि दी जाए व्यापारी समाज हमेशा उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी रहेगा और व्यापारियों द्वारा भविष्य में भी आपको याद किया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष प्रेम ग्रोवर प्रदेश युवा मंत्री शाह आलम मंसूरी जिला उपाध्यक्ष उमेश वार्ष्णेय, सुशील अग्रवाल, अनुज आहूजा ,मोहम्मद राशिद आदि मौजूद रहे।

संभल से कपिल अग्रवाल दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika