खैरथल। तिजारा 28 अगस्त बुधवार को भिवाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधि भिवाड़ी ज्वैलर्स हत्याकांड के संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला से मिले।
भिवाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने भिवाड़ी में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लूटपाट, हत्या जैसे भविष्य में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। उन्होंने भिवाड़ी में व्यापारियों एवं आमजन की सुरक्षा को बढ़ाने हेतु सुझाव दिए जिस पर जिला कलेक्टर ने सभी व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी सुझाव को ध्यान में रखकर उचित उपाय किए जाएंगे। व्यापार संघ प्रतिनिधियों द्वारा भिवाड़ी में कैमरों की संख्या वृद्धि करने, मुख्य मार्केट के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था, राज्य से बाहर जाने वाले मार्गों पर कड़ी सुरक्षा जैसे सुझाव दिए गए।
बैठक के दौरान जिले के भिवाड़ी व्यापार संघ के प्रतिनिधि, कारोली खुशखेरा औद्योगिक संगठन अध्यक्ष प्रदीप दायमा सहित जिले के व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा