खैरथल ।  स्वर्णकार एवं सर्राफ एसोसिएशन भिवाडी द्वारा खैरथल तिजारा जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा कि 23 अगस्त 2024 को समय करीब 7.10 बजे सांय को कमलेश ज्वैलर्स भिवाड़ी के मालिक जयसिंह उर्फ जस्सू की गोली मारकर हत्या हुई है. जिस घटना का खुलासा तुरंत किया जाये। घटना में शामिल समस्त मुलजिमों व प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोगी अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाये। इस दुर्घना में मृतक जयसिंह उर्फ जस्तू के परिवार को एक करोड़ रूपये सहायता राशि एवं एक बच्चे को सरकारी नौकरी दी जाये साथ ही घायलो को निशुल्क इलाज के साथ 50-50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये। समस्त स्वर्णकार व्यापारियो को आर्म लाईसेंस की स्वीकृति तुरंत से दी जाये ताकि व्यापारियो को स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। प्रशासन व सरकार के तत्वाधान में संचालित सीसीटीवी कैमरो की भरपूर देखभाल हो तथा 24×7 मोनिटिरिंग की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाये व पुलिस प्रशासन द्वारा गश्तो को अधिक से अधिक बढ़ाया जाये ताकि समस्त बाजार की सुरक्षा प्रबल हो। पुलिसकर्मी हैड कॉन्सटेबल कविता द्वारा तुरंत प्रभाव से घटना स्थल पर पहुंचकर बहुत सक्रियता और दीलेरी दिखाते हुए अपना कार्य किया। घायलो को अस्पताल पहुंचाने व सहायता करने के बाबत उन्हें उचित सम्मान व पदोन्नती प्रदान की जावे। इस अवसर पर खुशखेड़ा कारोली एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप दायमा, सुनील तायल, भिवाड़ी सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कुमार, महेन्द्र मंगला, शुभम पटेल, संजय सोनी, राहुल बंसल, हेमंत सोनी, दीपक दायमा, कमल सोनी, प्रमोद सोनी, सुनील गुप्ता, सीताराम सोनी, विजय सोनी, राजेश सोनी, मंयक गुप्ता, गोविंद सोनी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा