The bridegroom left the wedding procession, the police turned around

शाहजहांपुर। एक गांव में आई बारात में विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख दूल्हा रूठकर वापस घर चला गया। जिसके बाद दोनों पक्ष किसी हालत में विवाह करने पर राजी नहीं हुए आखिर में पुलिस ने अपनी मौजूदगी में थाना प्रांगण में विवाह की रस्में पूर्ण कराई। 21 मई की रात्रि को खुदागंज थाना क्षेत्र के खिरिया गांव निवासी कमलेश वर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव में रामअवतार की बेटी से क्रांति से विवाह करने के लिए बारात लेकर आये थे। जहां रात्रि में दोनों पक्षों के बीच खाने को लेकर कहासुनी व झगड़ा हो गया। झगड़े में दूल्हा पक्ष शादी छोड़कर बारात वापस लेकर चला गया। 2 दिन बीत जाने के बाद दोनों पक्ष थाना राम चंद्र मिशन पर रिपोर्ट दर्ज कराने आए तो वहां मौजूद प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने दोनों पक्षों को समझाकर थाना प्रांगण में बने मंदिर पर दूल्हा दुल्हन की शादी सकुशल संपन्न कराकर वर वधु को उपहार देकर थाने से ही विदा कर दिय। एवं प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने इनकी शादी ही नहीं कराई बल्कि दो परिवारों को मिलवाया है। जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा रही

By Monika