सहसवान । तेजतर्रार व ईमानदार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने बजाज हरी बाबू कपड़े के शोरूम को सीज कर दिया लगातार हो रहे उल्लंघन को लेकर उप जिला अधिकारी तक शिकायत पहुंचने पर उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने संज्ञान लेते हुए नगरपालिका टीम व कोतवाली पुलिस बुलाकर दुकान को सीज कर दिया बताया जाता है की दुकानदार द्वारा रोज-रोज उल्लंघन को लेकर काफी शिकायतें पहुंच रही थी। लेकिन तेजतर्रार उप जिलाधिकारी अपनी गाड़ी को दूर खड़ी करा कर बाइक द्वारा कपड़े शोरूम पर पहुंच गई मौके पर पहुंच कर उन्होंने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह हैै।
जो काम कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई वह काम तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ने कर दिखाया इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा ऐसे ही मेरे संज्ञान में कुछ मामले और हैं उन पर भी कार्रवाई होना निश्चित है उप जिलाधिकारी ने कपड़ा व्यवसाई पर 20000 का जुर्माना साथ में दुकान को भी सीज कर दिया और आगे से चेतवानी देते हुए कहा कि अगर कोई भी दुकानदार उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इस कार्रवाई को लेकर उप जिलाधिकारी की नगर में काफी प्रशंसा हो रही है यह सहसवान की जनता का सौभाग्य इतनी ईमानदार उप जिलाधिकारी सहसवान की जनता को मिली है अगर इसी तरह सहसवान में तेजतर्रार ईमानदार सहसवान की जनता को मिल जाए तो सहसवान से भ्रष्टाचार खत्म होने में समय नहीं लगेगा
।