बदायूं। जिला अस्पताल में सक्रिय चोरों ने बच्चे सहित पांच लोगों के मोबाइल चोरी कर लिए हैं मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं।स्टॉफ ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।मोबाइल गिरोह के सदस्य रात होते ही सक्रिय हो जाते हैं। मौका लगते ही मरीज या उसके तीमारदार की आंख लगते ही चार्जिंग पर लगा उसका मोबाइल पलक झपकते ही चोर उठा लेते हैं।
अस्पताल बरामदे में सो रहे तीमारदार का मंगलवार को मोबाइल चोरी हो गया,एक चोर ओपीडी के समय तीमारदार का मोबाइल हुए चुराते पकड़ा गया।
थाना उसावां यासीन पुत्र अली हसन गांव हजारा का एक चोर अस्पताल में मोबाइल चुराता हुआ वीडियो में नजर आ रहा हैं। अस्पताल में तीमारदारों और स्टॉफ की भीड़ ने चोर को दबोच लिया, पीड़ित ने अस्पताल प्रशासन और पुलिस चौकी को दी सूचना, अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स के बावजूद अस्पताल में चोरी की वारदाते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कप्तान सिंह ने अपने स्टॉफ ले बुलाकर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर चोर पुलिस के हवाले कर दिया है।