महिला सुरक्षा योगी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसे देखते हुए ADG बरेली रमित शर्मा ने महिला अपराधों को लेकर बरेली जोन को अलर्ट पर रखा है। बरेली रेंज के आईजी, मुरादाबाद के डीआईजी समेत सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वो महिला अपराधों से जुड़े स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित करें

पश्चिम बंगाल व देश के अन्य हिस्सों में हो रही घटनाओं के बाद महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी रमित शर्मा ने आईजी बरेली, मुरादाबाद डीआईजी समेत सभी नौ जिलों के कप्तान को निर्देश जारी किए हैं कि वह महिला अपराधों से जुड़े स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित करें। रात में कार्यस्थल से लौटने वाली महिलाओं, युवतियों को जरूरत पड़ने पर पुलिस घर तक पहुंचाएगी।
एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं। महिलाओं से शारीरिक संपर्क, यौन उत्पीड़न और भद्दी टिप्पणी को गंभीरता से लें। अश्लील सामग्री दिखाना और किसी तरह के शारीरिक, मौखिक यौन संबंधों के प्रयास की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। महिलाओं को जोखिम भरे कामों में न लगाया जाए। रात में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के लिहाज से उनके आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष ध्यान रखा जाएं। सरकारी, निजी संस्थान उन्हें कैब या प्राइवेट वाहन मुहैया कराएं। वाहनों के चालकों के लाइसेंस व उनके चरित्र सत्यापन की कॉपी अपने पास रखें। नाइट शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की है तो उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए यूपी 112 की मदद ले सकते हैं। महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाए।

सीसीटीवी और रोशनी वाली जगहों पर ही उतारें महिलाओं को..


एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस यह व्यवस्था पुख्ता कराए कि परिवहन निगम की बसों, प्राइवेट टैक्सियों और अन्य वाहनों से महिलाओं को जहां उतारा जाए, वहां सीसीटीवी और पर्याप्त रोशनी हो। सीओ और इंस्पेक्टर अपने इलाकों के कॉल सेंटर, अस्पतालों, कार्यालयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, होटल, रेस्टोरेंट, रेलवे व बस स्टेशनों की सूची बना लें। जहां महिलाएं काम करती हों, उनका विवरण तैयार कर लें। इन सभी जगह राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में विशेष गश्त और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं

पिता मां और भाई को मारी थी गोली,तब भी ADG ने दिए थे सख्त निर्देश ..


मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित शिवपुरी में महिला के अपहरण का प्रयास किया गया था ।आरोपी ने अपने पिता और दो चाचा के साथ महिला के घर पर धावा बोल दिया था । विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग की। मामले में मूंढापांडे इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह और एक वर्ष पुराने मामले में कार्रवाई नहीं करने पर बहजोई के इंस्पेक्टर सतेंद्र पवार व विवेचक दिनेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था, पर्यवेक्षण में लापरवाही पर सीओ के खिलाफ जांच बैठाई गई। आरोपियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था ।

अपराध रोकने के लिए सर्कल अफसर ( CO) की ले रहें हैँ क्लास..

ADG रमित शर्मा ने रेंज में अपराधियों पर लगाम लगाने और अपराध पर रोक लगाने के लिए लगातार एक्शन मोड में हैं रेंज में अपराध रोकने के लिए सर्कल अफसर ( CO) की क्लास लें रहें हैँ वह रेंज के समीक्षा भी कर रहें हैँ इस दौरान उनके सर्किल क्षेत्र में किस-किस थाने क्षेत्र में ज्यादा क्राइम हैँ उसकी भी समीक्षा की जा रही है..

1 से 15 जुलाई तक चल चुका है विशेष अभियान..

एडीजी रमित शर्मा के निर्देश पर महिला अपराधों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का अभियान चलाया जा चुका है अभियान के एक सप्ताह में बरेली जोन में शॉप अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था 1 जुलाई से शुरू हुए इस अभियान के दौरान रामपुर में सर्वाधिक 23 और शाहजहांपुर बिजनौर में सबसे कम चार गिरफ्तारी हुई थी इसके अलावा बरेली और पीलीभीत में नौ नौ बदायूं और संभल में 8 मुरादाबाद में 21 और अमरोहा में 10 गिरफ्तारी की गई थी ADG रमित शर्मा ने सभी जिलों के कप्तानों को अभियान में व्यक्तिगत रूप से लेकर तेजी लाने के निर्देश भी दिए थे