संभल। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा – 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी सम्भल एवं पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। यूपी के जनपद सम्भल में
दिनांक 23.08.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा – 2023 की प्रथम एवं द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सम्भल डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक सम्भल
महोदय कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा जनपद सम्भल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी का अवलोकन किया गया। साथ ही स्कूल प्रबंधन/सम्बन्धित अधिकारियों व
ड्यूटीरत कर्मियों से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये। यह परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित हुयी, जिसमें पुलिस आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा
को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये । जनपद सम्भल पुलिस- प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
सम्भल से खलील मलिक ख़ास रिपोर्ट