तेजतर्रार कप्तान संकल्प शर्मा ने की बड़ी कार्यवाही

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवरगांव । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नवादा चौकी क्षेत्र में हुई स्मैक तस्करी मामले में आरोपियों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुक़दमा दर्ज हुआ है जहां स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को 48 घंटे थाने में बंद रखने के बाद छोड़ दिया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
मामला रविवार दोपहर लगभग दो बजे का था जहां आंवला बदायूं रोड पर सलारपुर के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ा था जिनसे लगभग छः सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई थी । जहां पुलिसकर्मियों ने तस्करों को कुछ समय के लिए नवादा चौकी में बंद रखा उसके बाद पुलिसकर्मी एक सफेद कलर की कार से तस्करों को शेखूपुर चौकी ले गए । जहां पुलिसकर्मियों ने तस्करों के साथ मारपीट भी की ।जहां शाम के समय पुलिसकर्मियों ने तस्करों से आर्थिक समझौता करके छोड़ दिया । जहां दूसरे दिन जब मामला अखबार की सुर्खियों में तभी वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक संकल्प शर्मा ने मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी । जहां दोनों थानों की पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी। तीनों तस्कर कुंवर गांव निवासी दानिश ,फैजान, जीशान ,को कुंवर गांव पुलिस ने सोमवार को पकड़ कर थाने में बंद कर दिया ।जिसके बाद एसपी सिटी जांच करते रहे है जहां स्थानीय पुलिस ने तस्करों को 48 घंटे बंद रखने के बाद शनिवार की शाम को छोड़ दिया ।जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया ।

पुलिस विभाग ने मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सीएन भारत की खबर की पहल से तेजतर्रार कप्तान संकल्प शर्मा ने पारदर्शिता दिखाते हुए रविवार को शेखूपुर चौकी इंचार्ज आकाश कुमार , सिपाही अंकुश कसाना ,निशांत मान ,को निलंबित करते हुए चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बड़ी कामयाबी हासिल की है

इस, संबंध में एसपी सिटी प्रवीण चौहान का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है थाने में बंद तस्करों को विवेचना के आधार पर छोड़ा गया है जिन पर कड़ी निगरानी भी रखी गई है ।