प्रेमिका से ऑनलाइन बात करते हुए मंत्री के ड्राइवर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री के ड्राइवर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरे में छत के पंखा के कुंडे से लटक कर फांसी लगा ली जिस समय फांसी लगाई उस वक्त प्रेमिका से ऑनलाइन बात कर रहा था बात करते करते फांसी लगा ली मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के एक कमरे में रहने वाले बाराबंकी जिले के सूबेहा थाना क्षेत्र के गांव अमरौल कृषिया निवासी 25 वर्षीय राजवीर सिंह उर्फ कुंदन सिंह पुत्र शेर बहादुर सिंह की लाश आज सुबह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के एक कमरे में अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर ऑनलाइन बात करते करते छत से लगे पंखा के कुंडे के सहारे फांसी लगा ली । जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि राजवीर सिंह सचिवालय में प्राइवेट तौर पर वाहन चालक था सचिवालय की गाड़ी चलाता था और इन दिनों बरेली में मंत्री के साथ उसकी ड्यूटी लगी थी। और वह मंत्री जी की बरेली में मौजूदगी के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कमरे में रहता था आज सुबह पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने उसके कमरे को खोला तो उसकी लाश फांसी पर लटकी हुई थी कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पहले मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों को दी फिर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद मृतक के मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया बताया जाता है की फांसी लगाने के दौरान वह किसी यूवती से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था और इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक अविवाहित था उसकी मां का नाम सुनीता है वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।