कोरोना में खोया जिस बच्चे ने परिवार,ब्लूमिंगडेल बनेगा पढाई का सूत्रधार
बदायूँ शहर में प्रख्यात सी॰बी॰एस॰ई॰ स्कूल शृंखला ब्लूमिंगडेल ने उदारता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।कोरोना काल की इस विषम परिस्थति में बहुत सारे बच्चों ने अपने माता पिता को खो दिया है और आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढाई भी अब सम्भव नहीं है।ब्लूमिंगडेल स्कूल ने एक बार फिर अपनी उदारता का परिचय देते हुए हर उस बच्चे की शिक्षा की ज़िम्मेदारी को पूर्ण रूप से उठाने का दायित्व समझा है जो इस विषम परिस्तिथि में अपना सब कुछ खो चुके हैं।स्कूल प्रशासन के बैठक में लिए गए इस निर्णय के बाद स्कूल प्रिन्सिपल एन॰सी॰पाठक ने वीडीयो जारी कर इस साहसिक क़दम की जानकारी दी।स्कूल की इस सहयोगी पहल की चारों तरफ़ चर्चा है और हर कोई विध्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है।स्कूल के इस निर्णय में निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व हर्षित मेहँदीरत्ता उपस्थित रहे।