डांस में नित्य, फैंसी ड्रेस में सिद्धि रहीं अव्वल

बदायूं : स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर नृत्य आर्ट स्टूडियो की ओर से डांस और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।


मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की महाशक्ति हैं। इनकी रचनात्मक गतिविधियां बुलंदी का मार्ग प्रशस्त करेंगी करेंगी।


डायरेक्टर सोनम कश्यप ने कहा कि बच्चों को सुनहरा मौका मिले तो इतिहास रचने की सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने बताया कि डांस प्रतियोगिता में नित्य प्रथम,

परिधि द्वितीय और राधिका तृतीय रहीं। फैंसी ड्रेस में सिद्धि प्रथम यशु द्वितीय प्रांजल तृतीय स्थान पर रहे।
टीवी शो कई बार अपने नृत्य का लोहा मनवा चुकी

अर्पिता कश्यप और अश्विका चौधरी ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ठ अतिथि मनोज कश्यप, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर

संजीव कुमार शर्मा, ट्रेनर नंदराम शाक्य और अतुल अतुल कुमार ने सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया। विनोद कश्यप और कमलेश कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त किया।


संचालन डीओसी मो. असरार ने किया। इस मौके पर मोनिका मौर्य, प्रेमपाल सिंह, तबस्सुम आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा