ADG रमित शर्मा ने जोन के अधिकारियो के साथ गूगल मीट के माध्यम से आगामी त्यौहारों/पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
एडीजी रमित शर्मा ने कहा आगामी त्यौहार रक्षाबंधन एवं श्रावण माह के अन्तिम सोमवार के दृष्टिगत मन्दिर एवं सड़क मार्ग पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये।साथ ही सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु कार्ययोजना बनाकर उसका पालन कराया जाये।मन्दिरों, बाजारों एवं भीड भाड वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किये जाये जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये।आगामी 21 अगस्त को किसान संगठनों व अन्य संगठनों द्वारा किये गये आह्वान के दृष्टिगत सुदृढ़ पुलिस प्रबन्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाये.. आने वाले दिनों में आगामी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत समस्त जनपदों में रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन आदि पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कराना सुनिश्चित करें जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन सम्बन्धित कोई समस्या न हो।
एडीजी बोले की समस्त जनपद प्रभारी (SSP-SP) अपने-अपने जनपदों में चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर निकलने वाले जुलूसों की जानकारी कर लें कहीं दोनो सम्प्रदाय के जुलूस की आमने सामने आने की स्थिति उत्पन्न न हो।दिनॉंक 29,30 एवं 31 अगस्त को जनपद बरेली में होने वाले आला हजरत उर्स एवं पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं आवागमन के अन्य मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाये।