बरेली के IG कार्यालय में सुबह के समय अचानक नन्हे मुन्ने बच्चों का शोरगुल और कोलाहल सुनकर सभी दंग रह गए. कार्यालय में अचानक इतने सारे बच्चों के शोर ने सभी को अचंभित कर दिया. लेकिन बच्चों ने पुलिस के साथ जो किया उसे देखकर सभी लोग न सिर्फ हैरान रह गए बल्कि भावुक भी हो गए. इतना ही नहीं बरेली रेंज के आईजी राकेश सिंह भी इन बच्चों के क्रियाकलापों को देखकर बेहद खुश हुए. आखिर ऐसा क्या किया इन बच्चों ने जो वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों के चेहरे पर खुशी झलकती नजर आई

दरअसल, सावन का महीना चल रहा है और रक्षाबंधन का त्योहार पास है. ऐसे में सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बेहद उत्सुक हैं. पुलिस भी हमारे समाज में एक बड़े भाई की तरह भूमिका निभातें है. अर्थात गलत करने से रोकते है. अपराधियों से हमारी सुरक्षा भी करते है. इसी संदेश को देने के लिए आईजी बरेली कार्यालय में छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर्स के साथ पहुंचे और उन्होंने आईजी राकेश सिंह के साथ सभी अधिकारियों और पुलिस जवानों को राखी बांधी. जब बच्चों ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से सभी अधिकारियों और पुलिस जवानों को राखी बांधी, तो उनके चेहरे पर बेहद खुशी थी और कई लोग तो भावुक भी हो गए. उसके बाद आईजी राकेश सिंह ने सभी बच्चों को मिठाई वितरित की और उनके हाल-चाल पूछ जिससे बच्चे बेहद खुश हुए..