जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को स्मृति चिन्ह देते हुए डीएफओ दीक्षा भंडारी..

…… ……….. ………………………………….

जिला पर्यावरण,गंगा समिति व वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक..

प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाईयों का पुनः टीम के साथ निरीक्षण कर लिया जाये, जिससे आगामी माहों में एयर क्वालिटी इन्डेंक्स की स्थिति खराब न हों.. जिलाधिकारी

वर्ष-2017 से 2023 तक रोपित पौधों के सापेक्ष जीवित पौधों की सूचना उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

घाटों का अनुरक्षण व गंगा आरती के संबंध में समीक्षा कर दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश..

बरेली, 16 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला पर्यावरण समिति/जिला गंगा समिति व जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई।

बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये गये कि प्लास्टिक के ब्राण्ड ऑनर/प्रोडयूसर इकाईयों में जिन इकाईयों द्वारा अभी तक प्लास्टिक रिसाइकल हेतु एग्रीमेंट नहीं किया गया है उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुसंगत प्राविधानों के अनुसार की जायें। साथ ही ई-वेस्ट के निस्तारण हेतु एजेन्सी का नाम, पता व मोबाइल नम्बर अंकित करते हुये सभी विभागों को पत्र प्रेषित किया जाये तथा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाये। इसके अतिरिक्त प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाईयों का भी पुनः अपनी टीम के साथ निरीक्षण कर लें, जिससे कि आगामी माहों में एयर क्वालिटी इन्डेंक्स की स्थिति खराब न हों।

बैठक में बताया गया कि ईंट भट्टों के निरीक्षण कर जो सूचना उपलब्ध करायी गयी है वह त्रुटिपूर्ण है अतः क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पुनः ईंट भट्टों की सूची तैयार कर लें और निरीक्षण कर समिति को यह अवगत करायें कि कौन-कौन से ईंट भट्टों द्वारा अपनी चिमनी को जिग जैंग कर लिया गया है और कौन से भट्टों द्वारा चिमनी को जिंग जैग में परिवर्तित नहीं किया गया है।

बैठक में ग्राम बिलबा में झील पर बनाये गये एल्डिकों सिटी के सम्बन्ध में मा0 एन0जी0टी0 में दायर वाद में पृथक से एक बैठक कराये जाने हेतु निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को दिये गये।

अधिशासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम शहरी को निर्देश दिये गये कि आगामी वर्षों में बढ़ती हुयी जनसंख्या के दृष्टिगत 30 एम0एल0डी0 या उससे अधिक के एस0टी0पी0 का प्रस्ताव पृथक से तैयार कर प्रेषित किया जायें।  

वृक्षारोपण के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वर्ष-2024 के वृक्षारोपण लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हेतु सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया तथा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इसी क्रम में निर्देश दिये गये कि समस्त विभाग वर्ष-2024 में रोपित किये गये पौधों की जीवितता मानक के अनुरूप 95 प्रतिशत तक सुनिश्चित करेंगे, इस हेतु सम्बन्धित विभाग का उत्तरदायित्व होगा।

बैठक में निर्देश दिये गये कि आगामी माह सितम्बर 2024 से सत्यापन हेतु अन्तर्विभागीय टीम गठित कर दी जायें। वर्ष-2024 में जिन विभागों यथा नगर विकास व गृह विभाग की सफलता प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम पायी गयी है उन विभागों के विभागीय अधिकारी पुनः निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वर्ष-2017 से 2023 तक रोपित पौधों के सापेक्ष जीवित पौधों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

जिला गंगा समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्देश दिये गये माह सितम्बर-2024 के प्रथम सोमवार को उपायुक्त मनरेगा द्वारा गंगा आरती करायी जायेगी। निर्देश दिये गए कि कैच दि रेन कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विभाग अपने-अपने राजकीय भवनों में रेन वॉटरव हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, जल निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।