बड़े व्यापारियों द्वारा जमकर किया जा रहा सहसवान क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन जिनके खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने में कतराती नजर आती है!
सहसवान! सहसवान कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें लेकिन सहसवान में तो कुछ और ही नजारा चल रहा है जहां छोटे व्यापारियों पर जम कर शक्ति दिखाई जा रही है तो वही बड़े व्यापारी लॉक डाउन की आड़ में जमकर मौज मार रहे हैं लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह भी है कि प्रशासन के पहुंचने के बावजूद भी इन व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं होती ऐसा ही मामला कल देखने को मिला जहां एक बड़े कपड़ा व्यवसाई के यहां पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन रंगे हाथों पकड़ने के बावजूद भी कोई कार्यवाही करना पुलिस ने उचित नहीं समझा क्या उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ही लॉक डाउन करने के लिए ही निर्देश कर रहे हैं सहसवान क्षेत्र में दो दिन तक शक्ति का नजारा देखने को मिला उसके बाद हालात फिर वही हो गए लॉक डाउन की आड़ में बड़े-बड़े कंपलेक्स मिलीभगत करके जमकर चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर बाजार विल्सनगंज व्यापारियों द्वारा मार्केट को पूर्ण रुप से बंद रखा जाता है लेकिन लगातार अकबराबाद का मार्केट आज भी खुला नजर आता है क्या इसी तरह बड़े-बड़े कंपलेक्स बड़े-बड़े कपड़ा व्यापारी बड़े-बड़े किराना स्टोर इसी तरह कानून का उल्लंघन करते रहेंगे या ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही भी की जाएगी लगातार उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉक डाउन की तिथि को बढ़ाया जा रहा है लेकिन सहसवान क्षेत्र में इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा!
सहसवान से सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट