केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद..

पीलीभीत में एक मंडलीय निर्यात जागरूकता कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन

बरेली, 12 अगस्त। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन पीलीभीत के संयुक्त प्रयासों से जनपद पीलीभीत में कल दिनांक 13 अगस्त 2024 को एक मंडलीय निर्यात जागरूकता कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, भारत सरकार जितिन प्रसाद उपस्थित रहेंगें।

पीलीभीत की नोडल व कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल..

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बरेली मंडल के जनपद शाहजहॉपुर, बदायूॅ, पीलीभीत एवं बरेली से निर्यात को बढ़ावा देना तथा निर्यातकों/उद्यमियों की नीतिगत समस्याओं का समाधान करना है। बरेली मंडल के उत्पादों यथा चावल, मेंथा, शुगर, कार्पेट, जरी-जरदोजी आदि उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा निर्यात संबंधी विविध विषयों पर प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में निदेशक स्पाइसेज बोर्ड द्वारा मेंथा ऑयल के उत्पादन व निर्यात के संबंध में सहायक निदेशक विदेश व्यापार निदेशालय द्वारा मंडल के जनपदों के निर्यात क्षमता पर, कृषि निर्यात के संबंध में एपिडा द्वारा, कार्पेट व दरी निर्यात के संबंध में, डाक घर निर्यात केन्द्र के संबंध में, निर्यात लॉजिस्टिक्स व निर्यात संबंधी विदेशी मुद्रा व अन्य संबंधित विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में मंडल के जनपदों से लगभग 200 निर्यातकों/उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। निर्यातकों/उद्यमियों द्वारा अपने उत्पाद क्षेत्र के निर्यात के समक्ष उपस्थित चुनौतियों/समस्याओं के संबंध में उल्लेख किया जायेगा।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार संजय सिंह गंगवार,सदस्य विधान परिषद सुधीर गुप्ता,विधायक बाबूराम पासवान,विधायक विवेक शर्मा,विधायक स्वामी प्रवक्तानंद व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियों में अपर महानिदेशक विदेश व्यापार गंगाधर पाण्डा, आयुक्त बरेली मण्डल बरेली सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी पीलीभीत संजय कुमार, मण्डल के जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी सहित मण्डल के उद्यमी संगठनों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
------------------------------