उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार दोबारा बनने की सबसे बड़ी उपलब्धि बढ़िया कानून व्यवस्था रही थी. यही वजह है कि अधिकारी अब किसी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं. यही कारण है कि पुलिस के बड़े बड़े अफसर सड़कों पर निकलकर लोगो में ये विश्वास पैदा कर रहे हैं कि यूपी पुलिस आपके साथ है. बरेली (Bareilly) के जोन के एडीजी रमित शर्मा लगातार जनता से संवाद बनाए हुए हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर फौरन उसका समाधान भी कराते हैँ .अब एडीजी रमित शर्मा ने एक नई शुरुआत की है अब उन्होंने क्षेत्राधिकार व थाना स्तर के अधिकारियों को बुलाकर उनकी समीक्षा करनी शुरू कर दी है साथ ही थानावार अपराध रजिस्टर की भी समीक्षा की जा रही है जिससे पुरे जोन में अधिकारियों में खलबली मची हुई है…


क्षेत्राधिकारी कार्यालय के थानावार अपराध रजिस्टर के निरीक्षण आज महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा द्वारा जोन कार्यालय में बरेली से क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय(थाना किला, सीबीगंज एवं सुभाषनगर), बदायूं से क्षेत्राधिकारी उझानी(थाना उझानी, उसहैत, मूसाझाग एवं कादरचौक), मुरादाबाद से क्षेत्राधिकारी कटघर(थाना कटघर एवं गलशहीद), अमरोहा से क्षेत्राधिकारी नौगांवा सादात(थाना नौगांवा सादात, अमरोहा देहात एवं महिला थाना) एवं संभल से क्षेत्राधिकारी संभल(थाना कोतवाली, हयातनगर, हजरतनगर गढ़ी, कैला देवी) के अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया गया । अपराध रजिस्टर की चैकिंग के पश्चात पायी गयी कमियों एवं लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश निर्गत किये गये।