नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश में अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस का प्रभाव कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर के 147 जिलों में पिछले सात दिनों में कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। इसके अलावा 18 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोई नया कोविड-19 केस सामने नहीं आया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छह जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 21 जिलों में पिछले करीब एक महीने से कोई भी संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 70 फीसदी मामले महाराष्ट्र और केरल से ही हैं। उन्होंने कहा कि यूके स्ट्रेन के कुल मामलों की संख्या देश में 153 है। बता दें कि देश में अभी 1,73,740 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 1,03,73,606 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।