युवा मंच संगठन के द्वारा चल रही मुहिम कर भला – हो भला तहत बदायूँ शहर में जगह जगह, छोटे सरकार, बड़े सरकार, बिल्सी बिसौली उघेती सैदपुद बज़ीरगंज बिनाबर सलारपुर ईदगाह शेखुपुर व बदायूँ शहर जगह जगह एवं राह में मिलने वाले सैकड़ों बंदरों को 4200 रोटियां के सेवन करा कर तृप्त कराया गया ।

युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा बताया गया प्रति दिन संगठन की मुहिम के तहत रोज लगभग 2000 रोटियां बनवाई जा रही थी लेकिन अब यह रोटियाँ बढ़कर लगभग 4000 हज़ार से ऊपर बन रही है बंदर वास्तविक रूप लॉकडॉउन के समय में भूखे है खासतौर धार्मिक स्थलों आश्रय लेने वाले बंदरों कुत्ते श्रद्धालुओं के द्वारा खाने को कुछ ना कुछ मिलता रहता था लेकिन वर्तमान समय धार्मिक जगहों पर बसेरा करने वाले बंदरों, कुत्तों आदि को खाने को कुछ भी भर पेट नही मिल पा रहा है ऐसे में यह रोटी सेवा पूरे बदायूँ के आस पास जहां तक पहुंच सकते है कराई जा रही है ।

इसी क्रम में युवा मंच संगठन के संरक्षक सुशील कुमार मौर्य ने कहा कि यह मुहिम बहुत नेक मुहिम जिसने बेजुवानो का पेट भरने का प्रयास चल रहा इस मुहिम से प्रेरणा लेकर अन्य जनपदों में इस मुहिम की तरह समाजिक संस्थाओं को आगे आने की ज़रूरत है मानव जीवन पर आश्रित ऐसे जन्तुओं को मानव कम से कम भूख से ना मरने दे।

कर भला – हो भला की मुहिम में युवा मंच संगठन के शंकर शाक्य हामिद रसूल आदित्य गुप्ता कृष्णपाल शाक्य रमन पटेल अजय दिवाकर आकाश सैनी हिमांशू श्रीवास्तव सुमित शर्मा कमल मिश्रा विराज पाठक अरशद अली अमन गुप्ता सौरव हिंदुस्तानी अर्जुन शर्मा आकाश बाबू आदि युवा अपना निरंतर साथ सहयोग साथ दे रहे है ।