सहसवान:आज तेज तर्रार उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण कर लिया उनके पहुंचते ही नगर पालिका कर्मचारियों में भगदड़ मच गई जहां उन्होंने नगर पालिका में बने क्वारंटाइन सेंटर ‌का भी निरीक्षण किया इसके साथ साथ उन्होंने रसोईघर कोविड-19 का भी निरीक्षण किया कुछ गरीब लोगों के लिए खाने की तैयारी की जा रही थी वही उसके रखरखाव को भी देखा गरीबों के खाने की देखरेख तहसीलदार राम नयन के नेतृत्व में चल रही है लेकिन एक बात समझ में नहीं आती क्या सहसवान क्षेत्र में 25 लोग ही असहाय व गरीब लोग हैं जोकि खानापूर्ति करने के लिए 25 डिब्बे खाने के सुबह और 25 डिब्बे खाने के शाम को जाते हैं कागजों में खानापूर्ति कर वाहवही लूट ली जाती है गरीब असहाय लोगों तक नहीं पहुंच रहे खाने के पैकेट जहां इस कोरोना संक्रमण में लोगों के खाने के लाले पड़े हुए हैं तो कुछ लोग भुखमरी के कगार पर भी पहुंच गए हैं कोविड-19 रसोईघर का निरीक्षण तो ऐसे किया गया जैसे कि गरीब लोगों का भंडारा चल रहा हो इसके साथ-साथ एडीएम नरेंद्र बहादुर ने भी प्रवासी मजदूरों की रसोई घर का निरीक्षण किया वहीं दूसरी ओर उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने नगरपालिका के रजिस्टर ओं को भी चेक किया और उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उप जिला अधिकारी के चार्ज संभालने से ऐसा लगता है की लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के होश उड़ गए हो उन्होंने नगर पालिका कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर मोहल्ले मोहल्ले में धूमकर जनता को जागरूक करें और वैक्सीन डोज लगाने के लिए जनता से आग्रह करें वहीं दूसरी ओर तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ने जब से सहसवान का चार्ज संभाला जब से सहसवान की जनता के लिए जी जान से ज्यादा मेहनत कर रही है जिससे नगर में उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है!