बदायूं। श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरा चौकी में मंगलवार को हरियाली तीज के पूर्व संध्या पर बहनों ने मेहंदी प्रतियोगिता पर सुंदर मेहंदी लगाकर सभी का मन मोह लिया। सावन मास में हरियाली तीज का पर्व समृद्धि और संपन्नता के साथ प्रसन्नता का भाव लेकर

आता है, विद्यालय की अध्यनरत छात्रों ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग की कक्षा प्रथम की बहन वैष्णवी द्वितीय की अनमोल तृतीय कीअनुष्का चतुर्थ की तनिष्का पंचम की आयुषी गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ जूनियर वर्ग में कक्षा षष्ठ की अलशिफा, सप्तम की कोमल ,अष्टम की सिद्धि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में नवम की रिया माथुर दशम की पलक एवं नैंसी एकादश की प्रियांशी शाक्य एवं द्वादश के शुभ्रता उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में रूपाली रस्तोगी ,ज्योति सक्सेना ,शैलजा सिंह, पारुल वैश्य, साधना शर्मा आदि रहीं ।विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने सभी बहनों को पर्व की शुभकामना देते हुए भारतीय संस्कृति का बोध कराने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता प्रमुख राजेश कुमार शर्मा के

कुशल निर्देशन में प्रतियोगिता उत्साह पूर्वक संपन्न हुई ।
इस अवसर पर कुसुम पटेल ,वर्षा पटेल ,नेहा राठौर, वर्षा यादव, रिचा मिश्रा ,पूजा शर्मा, दीक्षा राठौर‌, कंचन, दीक्षा गोस्वामी ,रुचिमहेश्वरी ,श्रुति साहू एवं श्रुति गुप्ता आदि उपस्थित रहीं ।
यह जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के प्रचार प्रमुख राजकुमार सेंगर ने दी।