बदायूं। ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बिछड़े हुए बच्चे को गुम जाने के बाद 11 घंटे बाद बरामद कर बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया। बिछड़े हुए बच्चे को पाकर परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी लोगों ने इस कार्य के लिए ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद किया। और अच्छे कार्य की सराहना की हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरपारा निवासी मोहमद मियां का सोमवार की सुबह सात वर्षीय अदनान अपने पिता के पीछे चला गया वहां से घूमता हुआ पुलिस लाइन चौराहे के पास पहुंच गया था। बताया जाता हैं कि बीच रास्ते में वह अपने पिता से कही बिछड़ गया। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। बताया कि शाम करीब छह बजे अदनान पुलिस लाइन चौराहे पर टीएसआई ललित कुमार हेड कांस्टेबल मानवेंद्र चौधरी, सुषमा सिंह को घूमते हुए मिला। बच्चे को अकेला देख चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उससे उसके माता-पिता परिवार के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन वह कोई भी जानकारी नहीं दे पा रहा था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मी उसके बताए हुए रास्ते पर लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊपरपारा पहुंचे लेकर पहुंचे। जानकारी करने पर पता चला कि यह बच्चा अपने घर से सुबह अपने पिता के साथ निकला था और रास्ता भटक गया। मां फरिया व परिवार के अन्य लोगों को शाम करीब 6.45 बजे बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे को समय रहते सकुशल बरामद करने पर परिजनों, लोगों ने पुलिस का धन्यवाद किया। टीएस आई ललित कुमार ने बताया कि अदनान को उसके मां के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।