बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में स्काउट गाइड की टीम ने श्री बालाजी मंदिर के समीप निःशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर लगाया और कांवड़ियों, शिवभक्तों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।


स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नि:स्वार्थ सेवा और श्रेष्ठ संस्कार जीवन को महकाते हैं।


जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड की टीम उझानी रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर पहुंची। शिवभक्त

कांवड़ियों के लिए निःशुल्क प्राथमिक उपचार शिविर लगाकर कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सेवा की।‌ गाइड कंपनी ने कछला गंगा तट से गंगाजल भरकर लाए कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की।


इस मौके पर वैष्णवी पटेल, रेनू, संजना पाल, खुशी ठाकुर, नंदनी मौर्य, शीतल कश्यप, मोहिनी मौर्य, वंदना, उर्वशी का प्रशंसनीय कार्य रहा।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा