संभल। यूपी के जनपद सम्भल में सरकार आलम पनाह वारिस पाक का 29 वीं शरीफ के शक्ल में शानो शौकत के साथ मनाया गया।
नगर से सटे मंडी किशनदास सराय, अली सराय स्थिति सेंट वारिस पब्लिक स्कूल में परंपरागत तरीके से विगत

वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरकार आलम पनाह वारिस पाक का उर्स (29 वीं शरीफ) अकीदत व अदब भरे माहौल में मनाया गया। मुकद्दस किताब की तिलावत ओर ज़िक्र रसूले पाक व शोहदा कर्बला का बयान एवम सिरते पंजतन पाक, सिरते वारिस पाक का बयान हुआ। एक के बाद नात ख्वा व शोहरा हज़रात ने नाते मनकबत

के नज़राने पेश किए। उर्स का आयोजन सरपरस्त हज़रत मोलाना जिहानत हुसैन वारसी ने की। जबकि महमाने खुसूसी बिलालपत शरीफ के सज्जादानशीन डॉo हसन मियां वारसी रहे। इस मौके पर सैफ अली वारसी ने बताया कि उर्स परंपरागत तरीके से हर वर्ष मनाया जाता है। सहर 4 बजकर 13 मिनट पर सरकार आलम पनाह वारिस पाक के कुल शरीफ की रस्म अदा

की गई ओर सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौक़े पर सरपरस्त मौलाना जिहानत हुसैन इसराईली वारसी एवं शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन इसराईली वारसी, मौ० जिशान अली, मनाजिर हुसैन वारसी, रमीज इतरत वारसी, सैफ अली वारसी, शरफ हुसैन वारसी, सारिम अब्बास वारसी, अयान हैदर वारसी, यासूब हुसैन वारसी, फहीम वारसी, साकिब वारसी, अकील वारसी, महमूद वारसी, चौधरी फहीम, अनीस वारसी, शफ़ीक़ वारसी, रईस वारसी, सलमान सम्भली, फरजन्द अली वारसी आदि मौजूद उपस्थित रहे हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट