नौतनवा महराजगंज:कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर ने मानव सभ्यता को झकझोरने के साथ ही साथ मानवता का क्षरण भी कर दिया और घर के लोग अपनो से बेगानो जैसा आचरण करने पर विवश है,रही-सही कसर सड़को पर बाधित आवागमन ने पूरी कर दी।ऐसी स्थिति में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान द्वारा सेवा हेतू नगर पालिका परिषद नौतनवा में लाये गए जीवनरथ एम्बुलेंस गम्भीर मरीजो व प्रसूताओं के लिए जीवनदायनी साबित हो रहा हैं।
सन 2018 में पालिका अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई एम्बुलेंस सेवा अनवरत मरीजो की सेवा में लगा हुआ है।इन तीन वर्षों के दरम्यान इसके चालक मोहम्मद कुरैश अपने परिवार की सुरक्षा छोड़ दिन हो या रात अपनी जान जोखिम में डालकर पूरी सूझबूझ,निष्ठा व कर्तव्य परायणता के साथ अब तक 531 मरीजो का जीवन बचाकर उन्हें अपनों के बीच सकुशल पहुचाने का कार्य किया है।
इस एम्बुलेंस सेवा के 1100 दिन पूरे होने पर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अस्वस्थता की स्थिति में आमजन से अपील करते हुए कहा कि “आज प्रदेश में जहॉ 108 की 2200, 102 की 2270 व 250 ए0एल0एस0 (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस निरंतर लोगो की सेवा कर रहा हैं वही हमारा एम्बुलेंस भी उनका बखूबी साथ निभा रहा हैं।
आप इस एम्बुलेंस सेवा का निःशुल्क लाभ उठाने के लिए 6389636301 व 6389636302 पर 24 घण्टे फोन कर सकते हैं।
नौतनवां तहसील प्रभारी दीपक बनिया