सम्भल । बार एसोसिएशन सम्भल के एक मीटिंग तहसीलदार सम्भल एवम नायब तहसीलदार के साथ हुई। मीटिंग तहसील के प्रमुख समस्याओं मुख्यतौर पर नामांतरण की अबिबादित पत्राबलियों का समय से निस्तारण न होना, धारा 80,24,30,134 की पत्राबलियों

में समय से रिपोर्ट न लगाना रियल टाइम खतौनी मैं काश्तकारों के अंश गलत बनाना, आदेश का निफाज ना होगा, समय से संक्रमणीय भूमिधर घोषित ना होना,परवानों का समय से दर्ज न होना विरासत दर्ज ना होना , बिबादित पत्राबलियों में बहस सुनने के बाद भी समय से आदेश ना होना प्रमुख समस्याएं हैं। इनका

निराकरण करता जाए इस पर तहसीलदार ने बार को आश्वाशन दिया की सारी समस्याएं तत्काल दूर कराई जाएंगी बार एवम बेंच के बीच मधुर संबंध बनाकर कार्य किया जाएगा किसी को कोई समस्या नहीं होगी,मीटिंग की अध्यक्षता प्रदीप कुमार गुप्ता ने एवम

संचालन डा अमित कुमार उठवाल ने किया मीटिंग में मुख्यरूप से शरद भारद्वाज, राजीव भटनागर, अनिल त्यागी ,अनीस अहमद, अफजल अहमद, रामकिशन सिंह, प्रकाश वीर सिंह, अजेंद्र पाल ,सचिन चौहान, मुनेश शर्मा आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट