बिजली कटौती से किसानो,उद्योग – धंधों, छात्रों और आम जनमानस पर पड़ रहा है गहरा प्रभाव, सरकार जल्द दिलाए लोगों को राहत- कांग्रेस
बदायूँ। शनिवार को बदायूँ के कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह व शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद के सयुक्त नेतृत्व में परशुराम चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदेश सरकार व ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुँचे। इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में प्रदेश सचिव
जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जनों ने उत्तर प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की व धरना प्रदर्शन किया। इसके पश्चात कांग्रेस जनों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने
ज्ञापन सौंपते हुए कहा हैं कि उत्तर प्रदेश में काफी समय से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे प्रदेश के किसान, उद्योग – धंधे, छात्र और उत्तर प्रदेश की आम जनमानस काफी प्रभावित हो रही है। बिजली कटौती के कारण किसान ट्यूबवेल से अपनी धान एवं फसलों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे है, कारखानों में
उत्पादन कम हो रहा हैं, जिससे वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। छात्र पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण पढ़ाई लिखाई से वंचित हो रहे हैं। प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप ने मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश की आम जनमानस को पर्याप्त मात्रा में बिजली मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा हैं कि अगर प्रदेश में इसी तरह से
बिजली आपूर्ति होती रही तो उद्योग – धंधों, किसानों और आम जनमानस पर आगे भी इसका और गहरा प्रभाव पड़ेगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा हैं कि बिजली आम जनमानस के दैनिक जीवन की अहम जरूरत बन चुकी हैं। जिसके अभाव में लोगों का जीवन दूभर हैं। इसलिए लोगों की समस्याओं को देखते हुए महामहिम राज्यपाल प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश
पॉवर कॉरपोरेशन को इस ओर जरूरी कदम उठाने के लिए दिशा निर्देशित करें। पूर्व एआईसीसी सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा हैं कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार आज पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। इस अवसर पर संचालन जिलाउपाध्यक्ष गौरव सिंह राठौर ने किया मुख्य रूप से जिलाउपाध्यक्ष विरेश तोमर, जिला महासचिव इख्लास हुसेन, बाबू चौधरी, सुनीता सिंह, उपासना चौहान,
अफजाल, अकील, रफत अली, शहरजा, हरीश कश्यप, अनिल पाठक, वीरपाल सिंह यादव, ओमवीर खटिक, अकलिम बेध, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।