सहसवान। आए दिन अंधाधुंध हो रही विद्युत कटौती को लेकर नगर से लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। तो वही विद्युत कटौती को लेकर कुछ दिनों पहले सैकड़ो की तादाद में पहुंची महिलाओं ने विद्युत घर का घेराव भी किया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे
एसडीएम ने जनता को शांत कराकर विद्युत कटौती के न होने को कहकर शांत कराया।बता दे नगर की जनता का कहना है, कि पूर्व में रहे जेई सत्येंद्र कुमार के कार्यकाल में नगर में विद्युत कटौती कभी नहीं हुई नगर वासियों को 20 घंटे से अधिक विद्युत सप्लाई बराबर मिलती रही तब से उनका सहसवान नगर से ट्रांसफर किया गया है, तब से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई विद्युत विभाग के अधिकारी कभी ओवरलोडिंग की बात कह कर तो कभी तारों में फाल्ट होने की बात कह कर कई घंटे के लिए
विद्युत कटौती कर देते हैं, अगर किसी भी जानकारी के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के फोन नंबर लगाए जाते हैं, तो उनका अक्सर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ या फिर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताता है। वही नगर की जनता का कहना है कि पूर्व में रहे जेई सत्येंद्र कुमार जनता के बीच में रहकर जनता की समस्याओं के लिए भी सुनते थे और मौके पर विद्युत संबंधित शिकायतों का निस्तारण करते थे जिसको लेकर नगर की जनता ने पुन: जेई सत्येंद्र कुमार को सहसवान वापस भेजने की मांग की है।