यूपी के जनपद सम्भल में गुरुवार को कस्बा सिरसी के लोगो ने उपजिलाधिकारी कार्यलय पँहुच आवास योजना में हो रही धानदले बाजी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपते हुए,वार्ड मेम्बर पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आये हुए 1400 पात्रों के नामो में तब्दीली कर नए नाम जोड़ कर अपात्रों को लेखपाल से साठ गाठ कर दिये जाने का काम वार्ड मेम्बर पति अज़ीम द्वारा पैसों के लालच में किया जा रहा है।

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बीते सात बर्षो से अज़ीम की पकड़ डूडा अधिकारियों में है जिस कारण वह अधिकारियों से साठ गाठ कर अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिलाता है,इसी तरीके से उसने अपने पुश्तैनी मकान पर भी अपनी पत्नी तबस्सुम का नाम भी नई सूची में दर्ज कर दिया है,साथ ही आरोप है कि अज़ीम द्वारा आवासीय परिसर में खुले इंग्लिश मीडियम स्कूल के कार्यालय से अपात्रों को पात्र व पात्र लोगो को अपात्र बनाने का खेल उसी कार्यालय से चल रहा है वक्त रहते अगर उसे जगह पर छापेमारी की जाए तो उसके कार्यालय से लैपटॉप कंप्यूटर सहित काफी तादात में ऐसे लोगों का जमावड़ा देखने को मिल जाएगा जो के फर्जी तरीके से आवास लेने का प्रयास कर रहे हैं साथ ही मांग की गई की किसी सक्षम अधिकारी द्वारा अचानक छापेमारी कर ऐसे बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया जाए,ज्ञापन देने वालों में चचल सैनी, हाशिम अली, फरहत अब्बास, इमाम उल हक, कयामुद्दीन सैफी, आदित्य वीर, आदि वार्ड मेंबरों ने भी अपनी मुहर सहित हस्ताक्षर किए गए हैं।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट