बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में हरिद्वार जल लेने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। जिसके बाद आक्राशित कांवड़ियों ने हंगामा कर नारेबाजी की। साथ ही सड़क पर एकत्र होकर जाम लगाने का प्रयास किया। हंगामे की सूचना पर सीओ- 3 अनिता चौहान, इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम और इंस्पेक्टर बारादरी मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाकर शांत कराया। बरेली के रिठौरा निवासी महेश ने बताया कि मैं अन्य कांवडियों के जत्थे के साथ हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहा था। जब गुरुवार रात 8 बजे इज्जतनगर क्षेत्र के कलापुर गांव के पास पहुंचा कि पीछे से एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। तभी सात- 8 लोग और आ गये और मारपीट करने लगे। जब तक अन्य कांवड़िए एकत्र होते तब तक हमलावर मारपीट कर फरार हो गए।
इसके बाद कांवड़ियों ने मारपीट का आरोप लगाकर सड़क पर ही हंगामा कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई। विवाद बढ़ता देख बारादरी और इज्जतनगर की पुलिस फोर्स के साथ सीओ माौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर राधेश्याम का कहना है कि मामला यहां का नहीं है, दोनों पक्षों का रिठाैरा में विवाद हुआ था। कांवड़ियों को जल लेने हरिद्वार की तरफ रवाना कर दिया गया। इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।