सहसवान-बदायूं आए दिन हो रही विद्युत कटौती को लेकर सैकड़ो की तादाद में पहुंचीं महिलाओं एवं ग्रामीणों ने विद्युत घर का किया घेराव बता दे नगर से लेकर

ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा ओवरलोड की बात कह कर विद्युत कटौती जमकर की जा रही है, जिसको लेकर आज मंगलवार की रात्रि नगर

एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने विद्युत घर का घेराव किया। महिलाओं को देख बिजली घर पर तैनात कर्मचारी भाग खड़े हुए मौके पर पहुंचे एसडीएम

प्रेमपाल सिंह ने महिलाओं एवं ग्रामीणों को समझा-भुजाकार किसी तरह शांत कराया वही ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत विभाग के कर्मचारी सारे सारे दिन

विद्युत कटौती कर लेते हैं।जिसके कारण हमारे छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं,इस भीषण गर्मी में मच्छरों के आतंक से छोटे-छोटे बच्चों को मलेरिया जैसी भयानक

बीमारियां हो रही हैं। वही मौके पर पहुंचे एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर शांत कराया उन्होंने कहा किसी भी हाल में विद्युत कटौती नहीं होने दी

जाएगी आप लोग शांति बनाए रखें एसडीएम की बात सुनकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता वापस चली गई वहीं जनता का कहना था कि अगर विद्युत कटौती बंद

नहीं की गई तो एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।